Thursday, August 20, 2009

सुबह सवेरे उठ कर बेटा ,

हलकी कसरत करना बेटा ।

छूना पैर बड़े जितने हों ,

तभी काम कुछ करना बेटा ।

सही तरीके से ब्रश करना ,

दांत साफ़ पानी से करना ।

मुख धोलो तब जाओ नहाने ,

आकर उचित नाश्ता करना ।

कल का पढा पुनः दोहराओ ,

आज है पढना नजर फिराओ ।

फ़िर शाला की करो तैयारी ,

बैग ढंग से पूर्ण लगाओ ।

पूरी ड्रेस पहन कर आओ ,

बैग टांग कंधे पर लाओ

पंक्ति लगा बस मैं तुम चढ़ना ,

पंक्ति बना शाला मैं जाओ ।

क्लास रूम में ध्यान लगा कर ,

मन पढ़ने में खूब जमा कर।

नोट करो जो नोट कराएं ,

होम वर्क को अलग लगा कर

हो छुट्टी मत दौड़ लगाओ ,

फ़िर लाइन मैं बस पर जाओ ।

घर आए आराम से उतरो ,

दोनों और देख घर जाओ ।

करो नाश्ता माँ जो देती ,

सुनो बात भी जो वह कहती ।

होकर फ्रेश खेलने जाओ,

धमाचौकडी नही मचाओ ।

खेल खत्म कर वापस आओ,

होम वर्क सारा निबटाओ ।

खाना खा बिस्तर पर जाओ ,

करो बंद आँखें सो जाओ ।

No comments: